पुलवामा हमले में कितने लोग मारे गए - पुलवामा में 42 शहीद

पुलवामा हमले में कितने लोग मारे गए


पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो की संख्या 40 -42  बताई जा रही है 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए फिदायीन अटैक में 37 जवान शहीद हो गए. CRPF ने आधिकारिक तौर पर 37  जवानों के शहीद होने की बात कही है. कूटनीति और सेना की कार्रवाई के स्तर पर आगे क्या किया जाए, इस बात का फैसला 15 फरवरी को हो रही एक स्पेशल कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है  शहीदों की संख्या को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स हैं. कहीं-कहीं शहीदों की संख्या 42 और 44 भी बताई जा रही है.



पुलवामा हमले में कितने लोग मारे गए - पुलवामा में 42 शहीद



14 फरवरी को CRPF के 2,547 जवानों को जम्मू से श्रीनगर ले जाया जा रहा था. काफिले में 78 गाड़ियां थीं. ये सभी जम्मू-श्रीनगर हाई वे के रास्ते आगे बढ़ रहे थे. दोपहर बाद तकरीबन साढ़े तीन बजे काफिला अवंतिपोरा में था. श्रीनगर लगभग 30 किलोमीटर दूर था. तभी एक SUV ने बगल से आकर काफिले को ओवरटेक किया. फिर इस गाड़ी ने जाकर काफिले के एक बस में टक्कर मार दी. उस कार के अंदर विस्फोटक भरा था. जबर्दस्त धमाका हुआ. जिस बस में टक्कर मारी गई, उसके परखच्चे उड़ गए. इसके ठीक पीछे जो बस थी, उस पर भी असर हुआ धमाके का. उसमें बैठे जवान भी घायल हुए। 

पुलवामा हमले में कितने लोग मारे गए - पुलवामा में 42 शहीद



पुलवामा में शहीद जवानों को लेकर विवादित ट्वीट करने वाले छात्र बासिम हिलाल का बचाव कर चर्चा में आए एएमयू छात्र संघ के सचिव सज्जाद ... उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस बेबुनियाद लोगों को सता रही है। सुनने में आया है कि मारे गए आतंकी मन्नान वानी एवं पुलवामा में विस्फोट करने वाले आदिल के साथ स्थानीय पुलिस ने ज्यादती की है। 



Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post

Trending