रक्षाबंधन wishes 2019 :रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी 2019


रक्षाबंधन wishes 2019:रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी 2019
रक्षाबंधन wishes:रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी
रक्षाबंधन wishes


बंधन शायरी,राखी पर शायरी,प्रेम बंधन शायरी,रक्षाबंधन वर कविता,रक्षाबंधन सुविचार,बहन के लिये शायरी,रक्षाबंधन पर गीत

रक्षा बंधन एक विशेष भारतीय हिंदू त्यौहार है,इसे भारत के कई हिस्सों में राखी का त्यौहार भी कहा जाता है।  जिसे भाई बहन के बीच प्यार का प्रतीक बनाने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार  अवसर श्रवण के महीने में हिंदू लूनी-सौर कैलेंडर के पूर्णिमा दिवस पर मनाया जाता है |


1.राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।


2.चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

3.आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।

4.हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।


5.कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।

5.याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

6.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

7.बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना।


8.रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

9.या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।


10.रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

                                                     रक्षाबंधन पर गीत

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,

मीठी सी तान हो या तीखी धुन,

उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,

महफ़िल हो या तन्हाई,

हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौंछार,

यही दुआ करते है हम बार बार।

(ऐसे भाई बनो)

खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,

जीवन तुझे खुशहाल मिले,

रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,

कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,

तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,

तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,

सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

राखी का त्यौहार आया,

खुशियों की बहार लाया,

आज ये दुआ करते है हम,

भैया खुश रहो तुम हरदम।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

बहनें होती हैं प्यारी बातें, करती है निराली,

खुशियाँ देती है बहुत सारी,

जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,

हर लड़की को तेरा इंतजार है,

ये तेरा कोई कमाल नहीं,

बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।

(Happy Raksha Bandhan Sister)

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,

कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,

उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,

खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आया है जश्न का एक त्यौहार,

जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,

चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,

तब एक बात से जरूर घबराया होगा,

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।


TAG:बंधन शायरी,राखी पर शायरी,रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी,प्रेम बंधन शायरी,रक्षाबंधन वर कविता,रक्षाबंधन सुविचार,बहन के लिये शायरी,रक्षाबंधन पर गीत

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم

Trending