74 स्वतंत्रता दिवस शायरी: और 75 वे स्वतंत्रता दिवस शायरी

74 स्वतंत्रता दिवस शायरी: 75  वे स्वतंत्रता दिवस शायरी



जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता- अब्राहम लिंकन

किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.वह जीवन है.भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?-  महात्मा गाँधी

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे


Read more:
Independence Day Shyari
15 अगस्त पर भाषण - हिन्दी मे
   
72 स्वतंत्रता दिवस शायरी: और 71  वे स्वतंत्रता दिवस शायरी
72 स्वतंत्रता दिवस शायरी:


हैप्पी इंडपेंडेन्स डे 2019 !!

रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!

73 स्वतंत्रता दिवस शायरी: 73  वे स्वतंत्रता दिवस शायरी


1.ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए


2.चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||

3.संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.

4.काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए।
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।।
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।। काश मेरा भी नाम आए।

5.पंद्रह अगस्त 2018 की शुभकामनाएं


6.वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी


7.मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।



8.उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।



9.आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।


10.मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||

11.वन्दे मातरम, जय हिन्द


12.ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.


13.लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर


14.आओ देश का सम्मान करें…
शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे

TAG:74 स्वतंत्रता दिवस शायरी, 75  वे स्वतंत्रता दिवस शायरी,स्वतंत्र दिवस के लिए शायरी,15 अगस्त पर शायरी,स्वतंत्रता दिवस wishes,स्वतंत्रता दिवस quotes

1 Comments

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post

Trending